हमनें खुद को टूटा पाया

Law life aur multigyan
0

Poetry 



हमनें खुद को टूटा पाया 

देखा जो नज़रों को फेर खुद को बिखरा पाया  

क्या वजह थी बिखरनें की समझ ना सकें 

देखा खुद को तो खुद को भी वेबजह पाया 

ज़िन्दगी ढल रही है ढलते हुये दिन तरह 

हर पल गुज़र रहा है एक झोकें की तरह 

जी सकें किसी पल में बस वो पल ही अपना है

जिसे चाह कर भी पा ना सकें हम, वो बस एक सपना है 

हर किसी की आजमाइश तो सच नहीं कहती 

बिखरनें पर समेट ले हमें ऐसी ज़मी कहाँ है मिलती 

ना बिखरनें का ग़म है ना टूट जाने का 

अब वक़्त है खुद के पास लौट आने का 

कुछ वक़्त यूं गुज़ार दिया तो ज़माने से अगल खुद को कहीं और पाया 

थें हम बिखरे थें पर खुद को फिर से ज़िंदगी के करीब पाया  



 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)