Poetry
है हमारा हाल जो कभी मिलो तो बतायेंगे
इसी बहाने दिल भी बहल जायेगा
साथ में हम कुछ लम्हा गुज़ारेंगे
यूं कब तक ओझल रहोगे हमारी आँखों से
कब तक अंजाने रहोगे हमारे दिल बातों से
मिलना कभी तो अपना दर्द तुम्हें दिखायेंगे
हाल अपने दिल का सुनायेंगे
कर लेना कोई बहाना तुम भी
चुरा लेना कुछ पल ज़िन्दगी के हमारे लिए
हमारी तो ज़िन्दगी का हर पल है बस तुम्हारे लिए
कभी मिलना फुर्सत से तुम्हें बतायेंगे
कैसे गुज़रतें हैं दिन और रातें तुम्हें बतायेंगे
तुम भी बता देना अपने दिल का हाल
हम मिलकर उस लम्हे को यादगार बनायेंगे


