हम भूल गयें खुद को

Law life aur multigyan
0

Poetry


हम भूल गयें खुद को जबसे याद उन्हें करने लगे

ना लगी खबर हमको हम कब उनकी मुहब्बत में मरनें लगें 

नशा तो ज़माने के सब लोग करतें हैं

पर हम ज़माने से होकर अलग मुहब्बत का नशा करनें लगें

अभी इंतजा़र की घडि़यां बाकीं हैं

पर मलाल हमें इसका होता नहीं

जबसे मुहब्बत में हम उनका इंतजा़र करनें लगें

क्या परवाह करें हम उस पल की जब यूं वक्त गुजा़र दिया

अब हर वक्त बेशकिमती सा है,जबसे खुद को उन्हें सौंप दिया

पहले महफिल में दिल लगता नहीं था 

पर अब हम तन्हाई में भी खुश रहनें लगें

हमें ना लगी ख़बर हम कब उनकी मुहब्बत में मरनें लगें



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)